दारुल उलूम महबूबिया लक्ष्मणगढ़


दारुल उलूम महबूबिया लक्ष्मणगढ़ सीकर (राजस्थान) का एक प्रसिद्ध दीनी इक़ामती और तरबियती मदरसा है जो 2 सितंबर 2012 से जामिया ईशाअतुल उलूम अक्कल कुवा की निगरानी में दीनी व समाजी खिदमात अंजाम दे रहा है. इस इलाक़े में इस इदारे को बड़ी अहमियत हासिल है. मदरसे में इस साल 250 बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं जिन में से 150 गरीब, यतीम और मिस्कीन बच्चे रहने और खाने के साथ शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं जिन के रहने, खाने, इलाज, किताबें, लिबास आदि ज़रूरतों का खर्च मदरसा ही उठाता है. मदरसे में नज़रा क़ुरान करीम, तजवीद के साथ हिफ़्ज़, उर्दू, दीनियात, फ़ारसी, अरबी ( कक्षा एक से अरबी कक्षा तीन तक )के साथ साथ मॉडर्न एजुकेशन (हिंदी मीडियम और इंग्लिश मीडियम) राजस्थान सरकार के पाठ्यक्रम के अनुसार इंटर मीडिएट (12 वी कक्षा) तक की शिक्षा का बेहतरीन इंतज़ाम है. जामिया इशाअतुल उलूम अक्कल कुवा और इस की ब्रांचों से अब तक 61677 बच्चो ने नाज़रा क़ुरान करीम और 15925 बच्चो ने हिफ़्ज़ क़ुरान करीम पूरा कर लिया है जिन में से अल्हम्दुलिल्लाह दारुल उलूम महबूबिया (ब्रांच जामिया अक्कल कुवा) से 110 बच्चो ने नज़रा क़ुरान करीम और 68 बच्चो ने हिफ़्ज़ क़ुरान करीम पूरा कर लिया है
यह मदरसा क्योंकि जामिया अक्कल कुवा की ब्रांच है इसी लिए जामिया अक्कल कुवा ही इस मदरसे की मुकम्मल तालीमी व तरबियती निगरानी करता है. इस साल मदरसे का कुल खर्च 38,12,542 रूपये रहा है. इस मदरसे की आमदनी का कोई मुस्तकिल लगा बंधा ज़रीआ नहीं है मदरसे की सभी ज़रूरियात सिर्फ अल्लाह तआला की मदद और आप जैसे मुखययर और मुख्लिस हज़रात के तआवुन से पूरी होती हैं अध्यक्ष दारुल उलूम महबूबिया
मुहम्मद इकबाल कुरेशी