आप अपनी आसानी के मुताबिक़ निम्न तरीकों से मदरसे की इमदाद करके आख़िरत में अजर पा सकते हैं
- » अनाथ के लिए शिक्षा
- » किताबें
- » दवाईयां
- » कपडे, कम्बल, लिहाफ आदि
- » फर्नीचर इत्यादि
- » मदरसे की मस्जिद के लिए सफें और चटाइयां
- » बिजली और टेलीफोन का बिल देकर
- » ईंधन या लकड़ियां देकर
- » बच्चों और मेहमानों के लिए खाना, नाश्ता या दोनों देकर
दान कैसे करें
जो हज़रात बराहे रास्त दारुल उलूम महबूबिया लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर के मंसूबों की तकमील और तरक़्क़ीयात में शरीक होने के लिए अपने एतियात, ज़कात और सदक़ात की रक़म मदरसे में देना चाहते हैं वो या तो मदरसे में खुद रक़म पहुंचा कर रसीद हासिल कर सकते हैं या फिर बराहे रास्त मदरसे को मनी आर्डर, चेक या ड्राफ्ट के ज़रिये अपनी रक़म मदरसे में भेज सकते हैं। रक़म मिलने के बाद आपके पास आपकी रसीद भेज दी जाएगी (इंशा अल्लाह)
चेक और ड्राफ्ट पर सिर्फ ये लिखें : Darul Uloom Mehboobiya Education And Welfare Trust
बैंक डिटेल
DARUL ULOOM MEHBOOBIYA EDUCATION AND WELFARE TRUST
Account No : 144700200000410
IFS Code : BARB0LACHHM
Bank Name : Bank Of Baroda
Branch : Laxman Garh, Sikar, Rajasthan (India)